Monday, September 16, 2024
HomeHindiBarhi News- होली एकजुटता का प्रतीक है बीते क्लेश को भूलाकर हम...

Barhi News- होली एकजुटता का प्रतीक है बीते क्लेश को भूलाकर हम सब मिलजुल समाज के प्रति खड़ा रहेंगे : भोला माली

Barhi News- बरही प्रखंड परिसर समीप अब्दुल कलाम पार्क में माली मालाकार कल्याण समिति के बैनर तले बरही विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता माली समाज बरही के अध्यक्ष भोला माली व संचालन सचिव बसंत माली ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ के पश्चात माली समाज के शंभू माली के पुत्र स्वर्गीय अमिताभ मालाकार को याद कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया और उनके आत्मा के शांति की कामना की। जिसके बाद महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। व

हीं लोगों ने एकजुटता का संदेश देते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया। जहां मौके पर सचिव बसंत माली ने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारे समाज को आगे बढ़ाएगी। एवं अध्यक्ष भोला मालाकार ने कहा कि होली एकजुटता का प्रतीक है बीते क्लेश को भूलाकर हम सब मिलजुल समाज के प्रति खड़ा रहेंगे। मौके पर पारंपरिक होली के गीत गाए गए जोगीरा सा रा रा रा… के धुन पर अबीर – गुलाल जमकर उड़े। सभी होली के रंग में सराबोर रहे। साथ ही स्वादिष्ट पकवान का आनंद लिया। इस मौके पर पहुंचे माली समाज के लोगों ने कहा की समाज को एकजुट कर एक अलग संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में माली समाज के अध्यक्ष भोला मालाकार सचिव बसंत माली, कोषाध्यक्ष दयानंद भगत, उपाध्यक्ष खेमलाल भगत, मीडिया प्रभारी अमित मालाकार एवं चंदन मालाकार समेत माली समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular