Barhi News- बरही प्रखंड के करियातपुर सार्वजनिक दुर्गा मंडप परिसर में जन कल्याण समिति करियातपुर के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मिलन समारोह में अतिथि के रूप में कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी अतिथियों व समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।
समारोह में कीर्तन व फगुआ के गीतों पर लोग जमकर झूमे। बाबुलाल पासवान एवं मुंशी ठाकुर ने होली गीत पर लोगों को खूब झुमाया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में करियातपुर के मुखिया मनोज कुमार, संस्थापक संतोष प्रजापति,अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति, सचिव प्रकाश प्रजापति, कोषाध्यक्ष दीपक प्रजापति, मिडिया प्रभारी प्रदीप केशरी ,सदस्य चंदन केशरी, बिनोद केशरी, कमलेश कुशवाहा, रंजित केशरी, शिवकुमार शर्मा,उदय केशरी,भाजपा नेता रंजित चंद्रवंशी, गुरूदेव गुप्ता, नंदकिशोर कुमार, कैलाश ठाकुर, राजकुमार रविदास, अर्जुन पंडित,सागर कुमार, बाबुलाल पासवान, राहुल प्रजापति ,कैलाश केसरी, गणेश केशरी,नितेश केशरी,अशोक साव, संतोष केशरी डीलर, अनिल जयसवाल, बिरजू ठाकुर,अरुण भगत,राजेंद्र भगत, खागो पंडित, छोटी पंडित, बद्री ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, मुंशी ठाकुर यादि लोग शामिल हुए।