Monday, September 16, 2024
HomeHindiBarhi News- झारखंड नेशनल पब्लिक स्कूल में घोषित किया गया वार्षिक परीक्षा...

Barhi News- झारखंड नेशनल पब्लिक स्कूल में घोषित किया गया वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट, सफल विद्यार्थियों को दिया गया रिपोर्ट कार्ड

Barhi News- झारखंड नेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ सुनील कुमार दत्ता अभिभावक मोहम्मद अनीस, रंजीत केसरी, क्षत्रु राम महतो, रंजीत कुमार, मोहम्मद अबरार, सहित बहुत सारे अभिभावक की उपस्थिति में सफल बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया। इस परीक्षा फल में कक्षा नर्सरी से प्रथम स्थान फैजान रजा, द्वितीय स्थान देवांश राज, तृतीय स्थान कृष राज , कक्षा एलकेजी से प्रथम बादल कुमार ,द्वितीय जखीरा प्रवीण ,तृतीय रुद्र कुमार यूकेजी से प्रथम एलिजा परवीन , द्वितीय सुफियान, तृतीय पायल कुमारी , कक्षा 1 से प्रथम शिवांश कुमार ,द्वितीय आयुष कुमार और तृतीय जफरिन, कक्षा 2 से प्रथम नरगिस नूर, द्वितीय वर्ष कुमारी, तृतीय तंजीम हमजा, कक्षा तीन से प्रथम रोशनी प्रवीण, द्वितीय खुशी कुमारी, तृतीय पीयूष राज, कक्षा 4 से प्रथम प्रियांशु कुमार द्वितीय सीनू राज, तृतीया सना आफरीन, कक्षा 5 से प्रथम अमृत राज, द्वितीय वैष्णवी कुमारी, तृतीय सौम्या बरनवाल, कक्षा 6 से प्रथम अंशु कुमारी, द्वितीय अनु कुमारी, तृतीय सबा परवीन, कक्षा 7 से प्रथम आलिया नाज, द्वितीय पायल कुमारी, तृतीय नुसरत प्रवीण, कक्षा 8 से प्रथम हलीमा खातून, द्वितीय साहिब हैदर और तृतीय स्थान भास्कर राज को मिला ।विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा इन सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई ।

Barhi News- Result of annual examination declared in Jharkhand National Public School, report card given to successful students

विद्यालय निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार दत्ता ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो बच्चे अच्छे किए हैं वह और अच्छा करने का प्रयास करेंगे तथा जो बच्चे कम नंबर ला पाए हैं वह और मेहनत करेंगे और अगले वर्ष बेहतर रिजल्ट देंगे ।कड़ी मेहनत से बेहतर परीक्षा फल प्राप्त किया जा सकते हैं। तथा सभी बच्चे वर्ष के सभी परीक्षाओं में समान रूप से मेहनत करते रहे आपका परिणाम निश्चित रूप से अच्छा होगा तथा अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि आप अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखेंगे क्योंकि मोबाइल फोन के वजह से बच्चों को भटकने की आशंका ज्यादा रहती है। विद्यालय के वार्षिक परिणाम घोषित करने में विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार एग्जामिनेशन हेड शबाना खातून प्रमोद कुमार ,प्रतिमा कुमारी सिंहा ,शांति राणा ,विलासनी राय ,मुजफ्फर सवा, बेबी मुस्कान, राधिका कुमारी, निक्की कुमारी, सहरीन परवीन, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, अवकाश गिरी, तथा बच्चों की देखरेख करने वाली वैजयंती देवी का अहम योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular