Barhi News: बरही गया रोड में संचालित भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जिसका संचालन नेहा दीदी ने किया। जिसमे बतौर अतिथि सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र रुखरियार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित साहू एवं प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडेय शामिल हुए। कार्यक्रम मो संबोधित करते हुए राजेंद्र रुखरियार ने कहा की भामाशाह सरस्वती विद्या मंदिर अपने प्रगति पथ पर अग्रसर है।
अध्यक्ष अमित साहू ने कहा की विद्यालय के उत्थान के लिए समिति तत्परता से कार्य कर रही है। वहीं प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडेय ने कहा कि नए सत्र की योजना पर हम चिंतन मंथन करेंगे साथ ही पुराने सत्र की समीक्षा भी करेंगे। मौके पर विद्यालय परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद थे।