- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी पुलिस
Barhi News- लोकसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर बरही एसडीओ जोहन टुड्डू वा बरही एसडीपीओ सुरजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बिहार राज्य से सटे चौरदहा अंतर्राजीय सीमा पर शनिवार देर शाम सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को परिवहन निगम के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर बीते रात वेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि जांच में किसी भी वाहन से कुछ भी संदेहास्पद सामग्री बरामद नही हुई है।
विदित हो की अक्सर चुनाव के समय में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए वाहनों में मादक पदार्थ भरकर के आते है और वोटरों में वितरित करते है। जिसका उपयोग कर गांव में आम लोग बीमार हो जाते है। साथ ही साथ चुनाव में खर्च करने के लिए लोग चार पहिया वाहन से क्षेत्र में रुपए तथा मादक पदार्थों की तस्करी करते है। इस दौरान बरही एसडीओ जोहन टुड्डू वा एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौरदहा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,जो आगे भी लगातार जारी रहेगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया की बरही अनुमंडल में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।