Kanhachatti News- राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाचट्टी बाजार से सटे पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप सायल बगीचे स्थित प्रकाश साउंड एवं टेंट हाउस में शुक्रवार की रात्रि आग लग गई, जिससे टेंट हाउस में रखें अपाचे मोटरसाइकिल फ्रिज लगभग 200 कुर्सियां स्टेज सजाने वाली सामग्री लगभग दस साउंड बॉक्स एवं अन्य कीमती सामग्री जलकर राख हो गई।टेंट हाउस का मालिक सायल बगीचे निवासी आदित्य दांगी ने शनिवार की सुबह राजपूर थाने को एक आवेदन देकर जांच की मांग किया। आदित्य दांगी ने बताया कि मेरे पुत्र अपने ही घर में प्रकाश साउंड एंड डीजे का दुकान चलाता है घर का पीछे एक बड़ा सा कमरा में सारा सामान रखा हुआ था अचानक 12:00 बजे रात्रि को आग लगने की सूचना मिली इसके बाद हम लोगों ने उठा तब तक अपाचे मोटरसाइकिल सहित सामान जलकर राख हो चुकी थी।
मोटरसाइकिल के अलावा लगभग 200 कुर्सियां स्टेज सजाने वाला समान लगभग 8 से 10 साउंड बॉक्स साउंड की मशीन एवं अन्य सामान जल के राख हो गया। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी है इसकी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन घर में किसी ने आग लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग 10:30 11:00 बजे सोए हैं उसके बाद किसी ने आग लगाने की हिम्मत की है, उन्होंने कहा कि जिस कमरे में सामान जला है उस कमरे में बिजली भी नहीं है उन्होंने कहा कि लगभग 12 से 15 लख रुपए की सामान जलकर राख हुई है।
बता दें कि रात को ही प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन प्रशासन रात को घटनास्थल पर नहीं पहुंची यदि प्रशासन पहुंचती और प्रशासन के द्वारा अग्निशमन को सूचना दी जाती तो शायद सामान को कुछ बचाया जा सकता था, लेकिन ससमय अग्निशमन को सूचना नहीं दिया गया। बताते चलें कि वर्तमान समय में आग लगी की घटनाएं एवं चोरी की घटनाएं राजपुर थाना क्षेत्र में बढ़ी हुई है लेकिन पुलिस की गस्ती नहीं देखी जाती है जिसके कारण चोर बदमाश और उच्चके जैसे पा रहे हैं वैसे लोगों को परेशान कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने आरक्षि अधीक्षक से क्षेत्र में गस्ती को सुचारू ढंग से क्षेत्र में भेजने की मांग की है। वहीं आदित्य दांगी ने उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है।