Barhi News- बरही के हजारीबाग रोड स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति हनुमान सेना अखाड़ा की बैठक हुई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रद्धा भक्ति साथ धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाने का संकल्प लिया गया। वहीं आकर्षक झांकी, शोभायात्रा, उक्त मंदिर प्रांगण में लगने वाले रामनवमी मेला में शांति व विधि व्यवस्था, साफ सफाई आदि पर बल देने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में हनुमान सेना अखाड़ा कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजेश केशरी उर्फ मेवालाल केशरी को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं कोषाध्यक्ष रंजीत केशरी, महामंत्री मोती सिंह चुना गया। उपकोषाध्यक्ष लोकेश ठाकुर, उप महामंत्री अमित सिंह उर्फ छोटू, उपाध्यक्ष कालीचरण ठाकुर, उपेंद्र राणा व राजवंशी सिंह और महासंरक्षक शमशेर आलम, संरक्षक गुड्डू केशरी, राजकुमार केशरी, विजय सिंह, सीताराम सिंह, कैलाश सिंह, नागेश्वर केशरी, प्रमोद सिंह व नवीन सिंह को बनाया गया। सक्रिय सदस्य रंजीत केशरी, राहुल केशरी, संदीप केशरी, हंसराज सिंह, रिशु पासवान, पिंटू सिंह, सागर रजक, विक्की सिंह, प्रवीण सिंह, सुजल कुमार, अक्षय राज सिंह, अंकित पासवान, उज्जवल केशरी, सौरभ पासवान, मयूर केशरी, चंदन शर्मा, रोहित ठाकुर, चंदन केशरी, पिंटू ठाकुर, मनीष ठाकुर, मनीष राज केशरी, सूरज पांडे, रिंकू पांडे, सोनू मालाकार, रंजीत सोनी, जितेंद्र केशरी, राजेश सोनी, मनोज सोनी, पिंटू चंद्रवंशी, विनोद केशरी, गौतम केशरी, गुड्डू केशरी, नवीन सिंह, रंजीत केशरी, उर्फ बाबू, शशि सोनी सहित समस्त हनुमान सेना के सदस्यों को शामिल किया गया।