Wednesday, January 15, 2025
HomeHindiBarhi News- रामनवमी महापर्व को लेकर बरही थाना परिसर में शांति समिति...

Barhi News- रामनवमी महापर्व को लेकर बरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

  • सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी : एसडीपीओ

Barhi News- रामनवमी महापर्व शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर बरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ रामनारायण खलखो व संचालन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ सुरजीत कुमार, बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार, भाजपा नेता अर्जुन साव मुख्य रूप मौजूद रहे। बैठक में सीओ रामनारायण खलखो ने कहा कि हुड़दुगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं वालों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह का अफवाह या असमाजिक तत्व की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपके सहयोग से ही प्रत्येक त्योहार को मनाया जाता रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की चलंत डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि शोभा यात्रा के समय शराब का सेवन कोई नहीं करेंगे। जुलूस में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है। गाइडलाइन को बताते हुए कहा कि शोभायात्रा रूट की मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं होगा। डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा, जुलूस में कोई भी भड़काऊ व धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने वाले गाना बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क पर अतिक्रमण हटाने पर ध्यान दिया जाएगा। जुलूस के दो दिन पहले सड़क के किनारे लगने वाले ठेला या दुकान हटा लेने का निर्देश दिया।

वही एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें । अन्यथा उनके उपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। निर्धारित रूट व समय का पालन करेगे। उन्होंने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार बनाने का अपील किया। उन्होंने कहा की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। सभी लोगों ने आश्वस्त किया कि हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी महापर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा।

मौके पर उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, डोमन पांडे विधायक प्रतिनिधि बरही सुनील साहू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कैयूम, मो तौकीर रजा, जिप सदस्य प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, मुखिया शमशेर आलम, मुखिया सिकंदर राणा, मुखिया मोतीलाल चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, पंसस जीतू ठाकुर, विकास सिंह, मो तस्लीम, टेकलाल यादव, टिंकू आलम, संतोष प्रजापति, मो बेलाल, अजय आनंद, दिनेश प्रजापति, दसरथ यादव, गुज्जू चौरसिया सहित विभिन्न रामनवमी पूजा समिति- अखाड़ों के पदाधिकारी, रामनवमी पूजा महासमिति, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular