Wednesday, January 15, 2025
HomeHindiBarhi News : बरही थाना में होली को लेकर शांति समिति की...

Barhi News : बरही थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर

Barhi थाना परिसर में होली को लेकर एसडीओ जोहन टुड्डू के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने किया। जिसमें बरही एसडीपीओ सुरजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सी.आर. इंद्वार, अंचलाधिकारी रामनारायण खलको एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ जोहन टुड्डू ने कहा की होली शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन वा जनप्रतिनिधियों के साझा प्रयास से ही संभव है।

एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा की होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस इलाके में लगातार गश्त करेगी। इस क्रम में असामाजिक तत्व वा नशापान कर हुड़दंग मचाने वाले को किसी सूरत में बक्सा नही जाएगा। और कहा की होली में कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दे। साथ ही कहा की होली को देखते हुए बरही प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वहीं बीडीओ सी.आर. इंद्वार ने कहा की होलिका दहन में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मौके पर बरसोत मुखिया मोतीलाल चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश राम, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू खान, मो तस्लीम, गणेश साव मुख्य रूप से मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular