बरही (Barhi) थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमाधव स्थित सतनाम होटल से एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मादक पदार्थ समेत होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई शुक्रवार समय करीब 08 बजे की है। इस बाबत बरही एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचमाधव स्थित सतनाम होटल के मालिक अशोक कुमार यादव पिता स्व. टेकन यादव ग्राम पिपराघोघर नईटाड़ थाना बरही जिला हजारीबाग के द्वारा डोडा (मादक पदार्थ) की बिक्री की जा रही है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। जिसमें पु. नि. सह थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार, थाना के पु.अ.नि.सुरजीत चौधरी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सतनाम होटल में छापामारी की गयी, जहाँ से मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसमें काले रंग के प्लास्टिक में 610 ग्राम डोडा, लाल रंग के प्लास्टिक में 520 ग्राम डोडा, प्लास्टिक डिब्बा में 30 ग्राम गांजा, डोडा पाउडर 36 ग्राम शामिल है। उक्त मामले में कांड संख्या 101/24 धारा 18 (ए), 20(बी), एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्त में आया होटल मालिक अशोक यादव को जेल भेज दिया गया।