Monday, September 16, 2024
HomeHindiBishnugarh News- ऑटो पलटने से एक की मौत, मां-बेटा घायल

Bishnugarh News- ऑटो पलटने से एक की मौत, मां-बेटा घायल

विष्णुगढ़-बगोदर रोड एनएच 522 ( Bishnugarh) में चलनियां के पास शनिवार को एक ऑटो के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि ऑटो में एक ही परिवार के नौ लोग सवार थे। सभी बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला गांव के रहने वाले थे। सभी लोग अपने किसी परिजन का हज़ारीबाग में एक निजी चिकित्सक से इलाज कराकर तिरला लौट रहे थे। इसी दौरान चलनियां जंगल के पास एक ट्रक के चकमा दिए जाने से ऑटो (जेएच10सीयू 0694) असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।

हादसे में महमूद अंसारी पिता इस्माइल मियां ( 55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार सहिम रजा, पिता सरीफुल अंसारी उम्र 4 माह तथा उसकी मां संजीदा खातून (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। मासूम बालक सहिम रजा के सिर पर तथा उसकी मां संजीदा खातून के बाएं पैर, हाथ तथा सिर पर चोटें आई है। बताया जाता है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। परिजन शव को खुद से उठाकर जैसे-तैसे विष्णुगढ़ सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में डॉ. योगेंद्र कुमार ने जांचोपरांत महमूद अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल मां तथा बेटे का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल हज़ारीबाग रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी विष्णुगढ़ सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे ले लिया। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular