बरही। बरही डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने खेलो झारखंड के तहत आयोजित जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में लहराया परचम। जिसमें अंदर 14, अंडर 17, अंडर एवं 19 के छात्र -छात्रा शामिल है। जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता में रॉकी यादव, सोनू यादव, आनंद यादव, विकास कुमार और रजत पदक विजेता में संदीप कुमार, आनंद कुमार एवं कांस्य पदक विजेता अनिशा कुमारी शामिल है। जिसको लेकर बरही डिफेंस एकेडमी के निर्देशक रोहित कुमार यादव ने हर्ष व्यक्त किया व उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षो से बरही डिफेंस एकेडमी के द्वारा फिजिकल फिटनेस हरिला ग्राउंड एवं बरही प्रखंड ग्राउंड में करवाया जा रहा है।
जिसमें सभी छात्र -छात्राओ ने फिलहाल हुए उत्पाद शिपहि की दौड़ में सफल भी हुए है। साथ ही साथ उन्होंने कहा बरही डिफेंस एकेडमी द्वारा जिला पुलिस, अग्नि वीर, बीएसएफ, एसएससी जीडी सहित कई अन्य केलिए फिजिकल तैयारी करवाई जाती है।