बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहर पंचायत के चारमाइल में पिछले एक सप्ताह से चल रहे टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मैच इचाक के बरगांव एवं बरही के पंचमाधव के बीच खेला गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जयसवाल एवं पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। बरगांव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल से पंचमाधव को पराजित कर विजेता बना। इस दौरान सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि इस तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। वहीं पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि खेल से खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से फीट रहते है। साथ ही साथ उन्होंने फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया। वहीं विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
मौके पर जिला जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, स्थानीय मुखिया अनीता देवी, भाजपा नेता अमित साहू, स्थानीय उपमुखिया रोहित यादव, जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव, समाजसेवी भरत यादव, परमेश्वर यादव, दिलीप एक्का, महेश यादव एवं कैलाश यादव समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।