विष्णुगढ़। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित श्री शिव मंदिर का जीर्णोदार होगा। इसके लिए शनिवार को मंदिर परिसर में जीर्णोदार कार्य की आधारशिला रखी गई। बीडीओ अखिलेश कुमार, जेई विरेन्द्र कुमार तथा सेवानिवृत शिक्षक बिरेन्द्र उपाध्याय ने विधि-विधान से पूजा-अराधना कर कार्य की सफलता की कामना की।
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाबा भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर से कई लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। मन्नतें पूर्ण होने पर कई भक्तगण मंदिर पहुंचते हैं। निर्माण कार्य की लंबी अवधि होने पर मंदिर जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हो गया था। अब इसका जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण आवश्यक प्रतीत हो रहा था। इसे देखते हुए मेरे एवं मेरे सहयोगियों द्वारा इसका बीड़ा उठाया गया।
इस पावन कार्य में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कहा कि आने वाले दिनों में शिव मंदिर परिसर भव्य और आकर्षक होगा। मौके पर पुजारी अमन पांडेय, शेखर सुमन, रवि पांडेय, गौतम कुमार, सुमित कुमार, सूरज पांडेय, कामेश्वर पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे।