Monday, September 16, 2024
HomeHindiBarkagaon News- झारखंड के सभी लोकसभा सीट एनडीए के खाते में जाएगा-...

Barkagaon News- झारखंड के सभी लोकसभा सीट एनडीए के खाते में जाएगा- रौशन लाल चौधरी

Barkagaon News- प्रखंड के गुरुचट्टी स्थित आजसू पार्टी के प्रखंड आवासीय कार्यालय में आजसू प्रखंड कमिटी का आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा व संचालन प्रखंड प्रवक्ता तपेश्वर कुमार तापस ने किया। बैठक मैं मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हजारीबाग से एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी बहुमत से विजय बनाकर एनडीए को मजबूत और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

बैठक के बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है कुछ ही दिनों बाद हमारे यहां चुनाव होना है जिसको लेकर हम सभी को तैयार रहना है और चुनाव में हजारीबाग से एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी बहुमत से विजय बनाकर एनडीए को मजबूत बनाने का काम करना है। आगे उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से जिस प्रकार से मोदी जी ने जो देश को तरक्की की राह पर ले जाने का काम किया है वह काबिले तारीफ है इसलिए फिर से एक बार भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनकर देश को प्रगति के राह पर ले जाने का काम करना है। आगे उन्होंने कहा है कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। आगे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जा जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को बात कर एनडीए प्रत्याशी को वोट दिलवाले को कहा। साथी उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी को बड़कागांव विधानसभा में दिलाएंगे बहुमत।

मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव सह मुखीय अनिकेत नायक, केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो, राजा खान ,संदीप कुशवाहा, प्रखंड सचिव मनोज दांगी अर्जुन महतो, सुनील कुमार, रंजीत महतो, तुलेश्वर राम ,जावेद खान, संतोष सिंह, कैसर अली ,सुरेश कुमार दांगी ,नारायण महतो, तुलेश्वर महतो, प्रकाश महतो, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular