Tuesday, April 29, 2025
HomeHindiBarkagaon News- बी.एम. मेमोरियल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल हुआ प्रकाशित

Barkagaon News- बी.एम. मेमोरियल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल हुआ प्रकाशित

Barkagaon News- बी.एम. मेमोरियल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल 2023- 24 प्रकाशित किया गया। विद्यालय के बच्चों का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा फल प्राप्त करने के समय सभी बच्चे उत्साहित दिखे। स्कूल निदेशक संदीप कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर सहित सभी क्लास के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विद्यालय के निदेशक संदीप कुशवाहा ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। आप सभी बच्चों में से ही कोई बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएस,आईपीएस, नेता, वकील, शिक्षक, आर्मी ऑफिसर बनकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसलिए आप सभी बच्चे मेहनत करके पढ़ाई करें और सफलता अर्जित करें। वही विद्यालय के प्राचार्य कैलाश कुमार ने कहा की बच्चों का प्रदर्शन गौरवान्वित करने वाला है। हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

सम्मानित होने वाले बच्चों में मुख्य रूप से नवीन कुमार, समृद्धि कुमारी, खुशी कुमारी ,विशाल राज, तस्मिया नूरी, मयंक राज, प्रियांशु कुमार, श्वेता कुमारी, शुभाशीष ,अंकित कुमार, किरण कुमारी ,दिव्यांशु कुमार ,कुमारी माधुरी, खुशी कुमारी , अर्चना कुमारी,शम्मी जायसवाल,आशीष कुमार, आयुष राज, भारती सोनी, अंशु कुमार, नैंसी सोनी, ब्रजकिशोर, दीपशिखा कुमारी, प्रिंस कुमार, शिवानी कुमारी, सत्यम सोनी, मिस्टी गुप्ता, निधि सोनी, भीम कुमार,अनुषा कुमारी, मनीष दास, एमडी एजाज,प्रिंसी कुमारी, आरुष कुमार, निलेश कुमार, तानिया कुमारी सहित अन्य को सम्मानित किया गया।मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा,उप प्राचार्या पूनम कुमारी,शिक्षा चेयरमैन रंजीत कुमार ,वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह चौहान, विनोद नायक ,महेंद्र कुमार, सुमित कुमार ,संदीप शर्मा ,अमीन अंसारी, आशीष यादव, दिलेश्वर दास देवंती देवी,सोनम देवी, अंजली कुमारी ,मुकेश दास, सोनू कुमार, मनीषा कुमारी, अफसाना खातून, स्नेहा कुमारी,गंगा भारती सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular