Monday, September 16, 2024
HomeHindiBarkagaon News- उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांढ की छात्रा पल्लवी रानी ने नवोदय...

Barkagaon News- उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांढ की छात्रा पल्लवी रानी ने नवोदय की परीक्षा पास की, शिक्षकों ने दी बधाई

Barkagaon News- सांढ़ पंचायत के छपेरवा निवासी प्रहलाद कुमार की पुत्री पल्लवी रानी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय साँढ़ से पाँचवीं वर्ग से नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 2024 उतीर्ण होकर गांव व समाज का नाम रोशन कि। वे कड़ी मेहनत कर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की है । इसके लिए विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापिका उचित्रा सिंह ने कहा है कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। जो बच्चे ईमानदारी पूर्वक मेहनत करेंगे उन्हें सफलता जरूर मिलेगी इसके लिए बच्चे अभिभावक और शिक्षक के समन्वय की आवश्यकता होती है।

शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों में मुखिया सुलेखा कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार ,पूर्व मुखिया भीखन महतो, वार्ड सदस्य अंजू कुमारी, टेकलाल कुमार सहित शिक्षक मनोज कुमार नायक, नन्दकिशोर नारायण देव, उमेश प्रसाद दाँगी, परमेश्वर कुमार, सबिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवदयाल कुमार, उपाध्यक्षा रंजु कुमारी, माता समिति की संयोजिका पूनम देवी, समाज सेवी गिन्नी वर्मा ने पल्लवी रानी को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular