Sunday, February 9, 2025
HomeHindiBarkagaon News- सांढ़ छपेरवा में यज्ञ समिति की बैठक में लिए गए...

Barkagaon News- सांढ़ छपेरवा में यज्ञ समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

  • समिति ने शराब का सेवन करने व उन्हें सहयोग करने वालों पर 5100 का आर्थिक दंड का लिया निर्णय

Barkagaon News- बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांढ -छपेरवा गाँव में श्री श्री 1008 हनुमंत व विश्वकर्मा भगवान के प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर शराब व मांस पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि 30 मार्च ध्वजारोहण से 20 अप्रैल तक शराब बंदी किया गया है। शराब बेचने व पीने वालों पर समाज के सभी लोगों की नजर रहेगी शराब पीने तथा बेचते पकड़े जाने पर 5100 सौ का जुर्माना के साथ-साथ सामाजिक दंडित किया जाएगा।

विदित हो कि यज्ञ का कार्यक्रम 9 अप्रैल को कलश यात्रा, 10 अप्रैल को गौरी गणेश आचार्य ब्राह्मण वरण मंडप प्रवेश अग्नि स्थापन हवन प्रारंभ आरती पुष्पांजलि एवं रात्रि में कथा प्रवचन,11 अप्रैल को 6:00 से वेद पाठ यज्ञ मंडप पूजन जलादिवास बजरंगबली व विश्वकर्मा भगवान एवं रात्रि में कथा प्रवचन,12 अप्रैल को मंडप द्विवेदी पूजन जलादिवास,13 अप्रैल को मंडप वेदी पूजन घृत वास आरती,14 अप्रैल को हवन मंडप पूजन आरती108 कलशो से स्नान नगर भ्रमण साजियादिवस एवं रात्रि में कथा प्रवचन, 15 अप्रैल को मंडप बेदी पूजन प्राण प्रतिष्ठा आरती एवं रात्रि में कथा प्रवचन, 16 अप्रैल को प्रातः यज्ञ मंडप पूजन एवं रात्रि में कथा प्रवचन एंव 17 अप्रैल को प्रता:वेदी पूजन सामूहिक हवन महायज्ञ की पूर्णाहोती, भंडारा एवं रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया गया है।इसकी जानकारी यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद,सचिव पूरन महतो, कोषाध्यक्ष कृत्यानंद महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular