Saturday, September 14, 2024
HomeHindiBishnugarh News- विष्णुगढ़ में ढ़ाई टन अवैध कोयला के साथ 407 वाहन...

Bishnugarh News- विष्णुगढ़ में ढ़ाई टन अवैध कोयला के साथ 407 वाहन जब्त

Bishnugarh News- विष्णुगढ़ पुलिस ने करीब ढ़ाई टन अवैध कोयला लदा हुआ एक टाटा 407 वाहन (जेएच01पी 0335) को जब्त किया है। इसे लेकर वाहन के मालिक, चालक तथा अज्ञात कोयला तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसे लेकर थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि कोयला तस्करों द्वारा बोकारो जिला के बेदकारो के सुरक्षित वन क्षेत्र से तस्करों द्वारा कोयले का अवैध उत्खनन करवाकर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बंदखारो के रास्ते सारूकुदर-चिहुंटिया होते हुए बगोदर ले जाने की सूचना मिली थी।

इसके आधार पर उक्त मार्ग में वाहन जांच के दौरान वाहन को पकड़ा गया। जांच के दौरान वाहन में प्लास्टिक की बोरियों में करीब 75-80 बोरी स्टीम कोयला पाया गया। वाहन चालक वाहन से उतरकर भागने में कामयाब रहा। फिलहाल वाहन मालिक एवं मामले से जुड़े तस्करों का पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular