Barkagaon News- बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत चेपाकला पंचायत में रामनवमी पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अनिकेत नायक व संचालन पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम ने किया । सर्वसमिति से रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया जिसके लिए पूजा समिति का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार पटेल,सचिव अनिल राणा,उपसचिव मनोज साव,कोषाध्यक्ष राजेश महतो को चुना गया। सतीश कुमार ने कहा की आपलोगो ने मुझे जो जिम में बारिश हो की गई है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करूंगा। यह रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के बताए मार्गो पर चलने की जरूरत है।
मौके पर मुख्य रूप से खेमानी साव, बुटन करमाली,अनिल कुमार,सुनील कुमार,योगेंद्र साव,रंजित महतो,राजू महतो,केदार राणा,पिंटू कुमार, व दर्जनों लोग उपस्थित थे।