- मध्य विद्यालय भराजो और एआईएम एचिवर कोचिंग की थी छात्रा
Tati Jhariya News-टाटीझरिया प्रखंड के भराजो निवासी बबुनी रविदास एवं शारदा देवी की पुत्री 14 वर्षीय सोनाली कुमारी ने नावोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह जानकारी जैसे ही परिजनों,विद्यालय एवं कोचिंग मिला वैसे खुशी का माहोल छा गया। सोनाली मध्य विद्यालय भराजो के आठवीं की छात्रा है। नावोदय विद्यालय बोंगा में नवम वर्ग में नामांकन होगा। विद्यालय के साथ सोनाली गांव में ही संचालित एआईएम एचिवर कोंचिग में पढाई करती थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार रवि ने कहा कि विद्यालय में सोनाली मेधावी छात्रा है।यह छात्रा विद्यालय नियमित आती थी जिसके कारण सफलता पाई है पुरे विद्यालय परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करता हुं।
वहीं कोचिंग संचालक पंकज कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की सफलता पाने से गांव समेत क्षेत्र में खुशहाली लगता है। सोनाली विद्यालय, कोचिंग के साथ घर पर भी काफी मेहनत करती थी जिसके कारण सफलता पाई है। माता शारदा देवी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम इसके माता है। पढाई के लिए हमलोग की ओर बराबर सहयोग करती हुं। सफलता दिलाने में विद्यालय एवं कोचिंग के शिक्षक का है। सोनाली ने कहा कि विद्यालय और कोचिंग के अलावा घर पर भी 4-5 घंटा पढाई करती थी। सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों का जाता है जिंहोने पढाई में सहयोग किया। सफलता पाने पर पंचायत के मुखिया स्वास्तिका कुमारी, पंसस शोभा देवी,सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल, रामप्रसाद कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय, प्रकाश रवि,अशोक कुमार,दीपक कुमार,मनिषकांत कुमार,रोहित कुमार,नारायण विश्वकर्मा,बैजनाथ प्रजापति समेत विद्यालय के शिक्षक शम्भु कुमार,ब्रजमोहन प्रसाद,संजय कुमार,चंद्र राम,विमला कुमारी,अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा समेत अन्य ने बधाई दिया।