Tati Jhariya News- टाटीझरिया बाबा बालक नाथ परिसर में झामुमो प्रखंड कमिटी की बैठक जगदीश चंद्र यादव की अध्यक्षता एवं बीस सुत्री अध्यक्ष रवि सिंह के संचालन में किया गया। बैठक की शुरूआत आंदोलनकारी नेता होलंग निवासी ठाकुर महतो के निधन होने पर मौन धारण कर किया गया। बैठक में चार अप्रैल को झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रखंड के हजारो कार्यकर्ता हजारीबाग जायेगा।
सभी कार्यकर्ता चार अप्रैल को दस बजे टाटीझरिया से एक साथ शामिल होने के लिए निकलेगा। बैठक में ननकी देवी,उमेश ठाकुर,मथुरा साव,जग्रनाथ सिंह,कामेश्वर पांडेय,भोला भुईंया,बद्री महतो,पुरन महतो,अनिल बास्के,छोटन टुडु,प्रदीप कुमार,महेश मांझी,बालेश्वर महतो,मो क्युम,मो रज्जाक,कार्तिक मांझी,हरिलाल मुर्मु समेत अन्य उपस्थित था ।