Bishnugarh News: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फाराचांच में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार नापित ने कहा कि विद्यालय में साइकिल वितरण का शुरूआत किया गया है।
क्रमवार अन्य छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा। वर्ग 8 के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जा रही है। विद्यार्थी साइकिल का सदुपयोग करें। समय पर विद्यालय पहुंचे। मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष नीलू बाबू समेत शिक्षकगण एवं अन्य लोग मौजूद थे।