मुख्य अतिथि राज्यपाल को सौंपी गई झारखंड कोहबर कला की प्रतीक चिन्ह
Barhi News: कोलकाता में पीटीआई (PTI) के चल रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के पत्रकारों की उपस्थिति के बीच झारखंड आई एफ डब्लू जे की टीम के द्वारा मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस को प्रतीक चिन्ह के रूप में झारखंड की कोहबर कला भेंट की गई।
देशभर में पत्रकार की सुरक्षा एवं उनके कल्याण कोष सहित अनेक बिंदुओं पर रणनीति बनाने के साथ गांव एवं कस्बों के पत्रकारों के उत्थान सहित, सम्मान के लिए ठोस पहल करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने वालों में झारखंड इकाई से प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मृदुला, प्रदेश सचिव दीपक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार, संगठन सचिव सुशील चौरसिया शामिल हुए।
प्रदेश सचिव दीपक कुमार ने बताया की आई एफ डब्लू जे का विस्तार पूरे झारखंड में किया जा रहा है। देश के सबसे पुराना और सशक्त पत्रकार संगठन के तौर पर आई एफ डब्लू जे की पहचान है। पत्रकारों के मान सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाला संगठन आई एफ डब्लू जे की ओर से जल्द ही राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजन करने की योजना है।