Thursday, January 29, 2026
HomeHindiचलकुशा: बींस सुत्री उपाध्यक्ष ने बच्चों के बीच बैंग का किया वितरण

चलकुशा: बींस सुत्री उपाध्यक्ष ने बच्चों के बीच बैंग का किया वितरण

चलकुशा प्रखड के नव प्राथमिक विद्यालय कटधरा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह बींस सुत्री उपाध्यक्ष मोइन उदीन एवं मसकेडीह विधालय में पंसस प्रतिनिधि अब्दुल हलीम ने बच्चों के बीच बैंग का वितरण किया। बींस सुत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों के बीच नि:शुल्क बैंग मुहैया कराई जा रही है और बच्चों को भी मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए।ओर माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए।मौके पर विधालय सचिव, प्रमिला देवी वार्ड सदस्य नजमा खातून शिक्षक भास्कर राणा,मो०सलीम अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular