Monday, September 16, 2024
HomeHindiBarhi News- रेनबो स्कूल बरही एवं कॉस्मिक स्कूल धनवार के बीच क्रिकेट...

Barhi News- रेनबो स्कूल बरही एवं कॉस्मिक स्कूल धनवार के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन, रेनबो स्कूल बरही 8 विकेट जीत हासिल किया।

Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गड़लाही में संचालित रेनबो स्कूल बरही एवं कॉस्मिक स्कूल धनवार के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे टॉस जीतकर रेनबो स्कूल बरही ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में पहले बैटिंग करने उतरी कॉस्मिक पब्लिक स्कूल ने 8 ओवर में 57 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनबो स्कूल बरही ने 6.2 ओवर में 8 विकेट से जीत दर्ज किया।

यह मैच रेनबो स्कूल बरही के परिसर में खेला गया। रेनबो स्कूल बरही के खिलाड़ियों में कप्तान संदीप कुमार, उपकप्तान धीरेंद्र कुमार, अमिल राजा, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्णा कुमार, प्रियांशु कुमार, अंकित कुमार, बबलू कुमार, डबलू कुमार, एवं नीतीश कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular