Saturday, September 14, 2024
HomeHindiChauparan News : उपायुक्त एवं एसपी ने अतिसंवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

Chauparan News : उपायुक्त एवं एसपी ने अतिसंवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें किसी के दबाव में ना आएं : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Chauparan News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसपी कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को चौपारण प्रखंड के अतिसंवेदनशील जैसे भगहर, भंडार एवं परसातरी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ जोहन टुड्डू एवं अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ सुरजीत कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, रैंप एवं बिजली सहित अन्य व्यवस्था कराने सहित कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। वहीं उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही कहा की मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें किसी के बहकावे में ना आए।

जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ है, इसीलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें। एसपी कमलेश कुमार सिंह ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि संवेदनशील बूथों का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में मतदान करने का अवसर मिलें। मतदान केंद्रों में तमाम सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो, इसकी बारीकी से मुआयना किया जा रहा है। शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मतदाता पूरी तरह से भयमुक्त होकर मतदान करें। कोई भी लोग आपको पैसा या किसी अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर वोट करने को कहते है तो सूचना दें ताकि ऐसे लोगों पर कार्यवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular