Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiChalkusha News- चौबे में होली के दिन दो गुटों में हुई मारपीट...

Chalkusha News- चौबे में होली के दिन दो गुटों में हुई मारपीट दो गंभीर रूप से घायल

Chalkusha News- चलकुशा (हजारीबाग) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबे के नीचे टोला में होली पर्व मनाने को लेकर आपस में ही भिडे दोनों गुट प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होली में रंग खेलने के समय आपस में ही तू तू में में से ही लड़ाई शुरू हो गई और दोनों तरफ से ईट, पत्थर, लाठी जमकर चले। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घायल में मेघवाल चौधरी, नरेश चौधरी, अशोक सिंह आदि लोग शामिल हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा चलकुशा थाना में आवेदन दिया गया है , और 27 लोगो का नाम दोनों पक्षों के आवेदन में है।आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड संख्या 16/2024 एवं 17/2024के तहत मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular