Monday, September 16, 2024
HomeHindiChalkusha News -चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में युवकों ने जम कर खेला...

Chalkusha News -चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में युवकों ने जम कर खेला रंग गुलाल

Chalkusha News – चलकुशा (हजारीबाग )प्रखंड में होली हर्षोल्लास ,उमंग के साथ मनाई गई। होलिका दहन के बाद सभी सनातनियों ने अपने घरों में व्यंजनों जैसे पुआ,पकौड़ी समेत दर्जनों प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। होली के दिन युवक जगह -जगह ढोल मंजीरे के साथ जमकर मस्ती करते दिखे। युवक टोली बनाकर सड़को पर रंग अबीर,गुलाल लगाकर गले मिलते दिखाई पड़े।

समानता के इस पर्व में क्या गरीब क्या अमीर सभी एक बराबर नजर आ रहे थे।चौक चौराहों पर युवक डीजे की धुन पर देर शाम तक नाचते रहे। जहाँ लोग सुबह से ही ढोल मंजीरे का साथ होली के पारंपरिक गीतो पर झूमते रहे।छोटे-छोटे बच्चे आते-जाते राहगीरों पर रंग भरे गुब्बारे फेक कर लोगो को भिंगो रहे थे,वहीँ इनकीं पिचकारी की धार से लोगो का बच निकलना मुश्किल था। चलकुशा प्रखंड में इस बार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली शांतिपूर्ण मनी।

RELATED ARTICLES

Most Popular