Friday, March 14, 2025
HomeHindiChauparan- बिगहा बाजार से दो पहिया वाहन की चोरी,कैमरे में कैद हुई...

Chauparan- बिगहा बाजार से दो पहिया वाहन की चोरी,कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

Chauparan : प्रखण्ड में आए दिन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। बीते गुरुवार को भी बिगहा बाजार से घर के सामने खड़े एक दो पहिया वाहन की चोरी हो गई। इस सम्बंध में बाइक चालक उदय राम चंद्रवंशी ने चौपारण थाना को आवेदन देकर मामला दर्ज कर बाइक खोजने की अपील की है।

आवेदन में बाइक ऑनर उदय राम चंद्रवंशी पिता बद्री राम चन्द्रवंशी ग्राम दुब्बी पो नरचाही थाना मयूरहंड चतरा वर्तमान पता बिगहा, चौपारण, हजारीबाग ने बताया कि दिनांक 28/03/24 दिन गुरुवार समय लगभग 1 बजे दोपहर को बाईक संख्या जेएच 02 एवाई 0429 ब्लैक कलर का मेरे वर्तमान घर बिगहा के बाहर गेट के पास खड़ी थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। उसके बाद घर के पास शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी के फूटेज चेक करने पर चोर द्वारा बाईक चोरी कर भागते देखा जा रहा है। कैमरे में दिख रहा संदिग्ध ब्यक्ति लाल शर्ट और गले में गमछा पहने हुए है। बाजार तथा तथा आस-पास के क्षेत्र में काफी खोज-विन किया पर कोई जानकारी नहीं मिली।

RELATED ARTICLES

Most Popular