Chauparan News : थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में चौपारण पुलिस को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। शुक्रवार को भी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे दो पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लदे 14 गौवंशीय पशुओं के साथ 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई।
सूचना के आलोक में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह द्वारा गठित छापामारी दल के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए चतरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दरम्यान सूचनानुसार 02 पिकअप वाहन कमशः पंजीयन संख्या जेएच 02 एयु – 8613 एवं पिकअप वाहन पंजियन सं० जेएच 02 वाई -2398 को अवैध रूप से गौवंशीय पशुओं को लोड कर तस्करी हेतु ले जाने के कम में पकड़ा गया। वाहनों के जांच के क्रम में उक्त दोनों छोटी वाहनों में कुल 14 गौवंशीय पशुओं को कुरता पूर्वक लोड पाया गया। इस कार्रवाई के दरम्यान गौवंशीय पशुओं को तस्करी करने हेतु ले जा रहे 06 गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से तलाशी के कम में कुल 47,840 रु0 नकद भी बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान शहजाद अली उम्र करीब 40 वर्ष पिता मंजूर अली ग्राम चक्रसार थाना चौपारण, सद्दाम हुसैन उम्र करीब 31 वर्ष पिता-ताहिर हुसैन ग्राम चयकला थाना चौपारण,संजर हुसैन उम्र करीब 33 वर्ष पिता जाहिद हुसैन ग्राम चयकला थाना चौपारण, मो सबा अख्तर उम्र करीब 30 वर्ष पिता मो० बाबुजान ग्राम चयखुर्द थाना-चौपारण, अहद अली उम्र करीब 21 साल पिता-असलम अली ग्राम चायकला थाना चौपारण,तकीउद्दीन उम्र करीब 31 वर्ष पिता नसीब अहमद ग्राम चयखुर्द सभी जिला हजारीबाग के रूप में हुई है। वहीं पकड़े गये तस्करों के द्वारा इस गौ तस्करी में ग्राम-चय के गुड्डू व्यापारी, सबलु, दुलारे एवं अन्य को भी शामिल होने की बात बताये हैं, जिनके विरूद्ध सत्यापन उपरांत विधि- सम्मत् कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के कम में पता चला कि बरामद गौवंशीय पशुओं को तस्करी करने हेतु बंगाल ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में पुअनि दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चौपारण के अलावे चौपारण थाना में पदस्थापित पुअनि निलेश कुमार रंजन एवं पुअनि रतन टुड्डू तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।