- 9 अप्रैल को 2100 श्रद्धालु कलश यात्रा में लेंगे भाग
बड़कागाँव। प्रखंड के सांढ़-छपेरवा गांव में बजरंग बली व विश्वकर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर विचार विमर्श करते हुए बजरंग बली व विश्वकर्मा भगवान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 9 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया। बजरंग बली व विश्वकर्मा भगवान नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर सांढ़ -छपेरवा गांव से भव्य आकर्षक यज्ञ मंडप तैयार की जा रही है. 9 अप्रैल को सुबह 5:00 से भव्य कलश यात्रा निकाला जाएगा ।जिसमें 2100 कलश यात्रा में श्रद्धालु भाग लेंगे।
कलश यात्रा बजरंग बली व विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर सांढ- छपेरवा, साँडकडीह, होरम मोड़, ढेँगा, गुरुचट्टी, बड़कागाँव राम जानकी मंदिर होते हुए सिरमा छवानिया, बुढ़वा महादेव टुमारो नदी से जल उठाकर, कांडतरी,मिर्जापुर,सोनपुरा, शिवाडीह होते पुन : मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे।तैयारी में यज्ञ समिति अघ्यक्ष हरि शंकर प्रसाद,सचिव पूरन महतो,कोषाध्यक्ष कृतियानंद महतो, यज्ञ मंडप प्रभारी शंकर प्रसाद मेहता तथा दोनों गांव के ग्रामीण तैयारी में शामिल है।