Saturday, September 14, 2024
HomeHindiबड़कागांव: सांढ़-छपेरवा गांव में बजरंगबली व विश्वकर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व...

बड़कागांव: सांढ़-छपेरवा गांव में बजरंगबली व विश्वकर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ कि तैयारी जोरों पर

  • 9 अप्रैल को 2100 श्रद्धालु कलश यात्रा में लेंगे भाग

बड़कागाँव। प्रखंड के सांढ़-छपेरवा गांव में बजरंग बली व विश्वकर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर विचार विमर्श करते हुए बजरंग बली व विश्वकर्मा भगवान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 9 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया। बजरंग बली व विश्वकर्मा भगवान नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर सांढ़ -छपेरवा गांव से भव्य आकर्षक यज्ञ मंडप तैयार की जा रही है. 9 अप्रैल को सुबह 5:00 से भव्य कलश यात्रा निकाला जाएगा ।जिसमें 2100 कलश यात्रा में श्रद्धालु भाग लेंगे।

कलश यात्रा बजरंग बली व विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर सांढ- छपेरवा, साँडकडीह, होरम मोड़, ढेँगा, गुरुचट्टी, बड़कागाँव राम जानकी मंदिर होते हुए सिरमा छवानिया, बुढ़वा महादेव टुमारो नदी से जल उठाकर, कांडतरी,मिर्जापुर,सोनपुरा, शिवाडीह होते पुन : मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे।तैयारी में यज्ञ समिति अघ्यक्ष हरि शंकर प्रसाद,सचिव पूरन महतो,कोषाध्यक्ष कृतियानंद महतो, यज्ञ मंडप प्रभारी शंकर प्रसाद मेहता तथा दोनों गांव के ग्रामीण तैयारी में शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular