Chauparan News: चौपारण के लिए लक्की साबित हो रहे चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, अपनी बेहतर कार्य शैली से मात्र कुछ ही दिनों में बड़ी बड़ी अपराधियों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं। बुधवार को भी चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने पैसे डबल करने वाले गैंग का पर्दा फाश किया। इस सम्बंध में गुरुवार को थाना प्रभारी दीपक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक- 20/03/24 को झबुलाल कुमार यादव पिता- स्व० माधो यादव ग्राम- कनकी थाना- गिद्दी जिला- हजारीबाग के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति पैसा डबल करने का झांसा देकर दो लाख रुपये लुटकर गया (बिहार) कि ओर भाग रहे है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मैं पुअनि० दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी चौपारण एक छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त युवक से सम्पर्क स्थापित कर अपराधकर्मियो का पीछा कर चतरा मोड़ के पास सूचना दाता के बतायेनुसार स्कारपियो गाड़ी से भाग रहे दो अपराधियो को पकड़ लिया तथा दो अपराधि भागने में सफल हो गये।
पकड़ाये अपराधियो को थाना लाने के उपरांत पुछ- ताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधी अपना अपना नाम क्रमशः विजय पासवान पिता राजकुमार पासवान ग्राम हंटरगंज (डेबो) थाना हंटरगंज जिला चतरा , नारायण दास पिता मुनेश्वर रविदास ग्राम किमिनिया पचफेड़ी थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग बताये। अपराधकर्मी के द्वारा झबुलाल कुमार यादव एवं उसके साथियो से पैसा डबल करने के नाम पर दो लाख रूपया ठगी करने की बात स्वीकार किये। सूचनादाता के आवेदन पर चौपारण थाना काण्ड सं0-74/24 दिनांक-21.03.2024 धारा-406/420/171/385/504/506/34 भा०द०वि० के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
4 घण्टे में पैसे डबल करने का दिया था झांसा
सूचनादाता झबुलाल कुमार यादव के द्वारा समर्पित लिखित आवेदन के अनुसार पकडाये उनके पास दिनांक-16.03.2024 को मो नं 7084814689 से सूचनादाता के मो0 नं0-6204819345 पर संतोष कुमार दांगी ग्राम ईटखोरी नाम व्यक्ति के द्वारा फोन करके 04-05 घंटे में पैसा डबल करने का स्किम के संबंध में बताया गया था, जिसके झांसा में आकर सुचनादाता अपने साथियों के साथ मिलकर 02 लाख रूपया का इंतजाम करके अपराधकर्मियों के बताये हुए स्थान पर पहुंचे थे, जहां पकड़ाये अपराधकर्मी सूचनादाता से सम्पर्क स्थापित कर 04-05 घंटा में पैसा डबल करने की बात कहकर सूचनादाता से 03 व्यक्ति पैसा लेकर चले गये तथा सिक्युरिटी के तौर पर पकड़े गये नारायण दास को सूचनादाता एवं उनके साथियों के साथ छोड़ दिये थे। जब पैसा दिये हुए 04-05 घंटे का समय व्यतीत हो गया, तब सूचनादाता के द्वारा सिक्युरिटी के तौर पर छोड़े गये व्यक्ति को पैसा लेकर गये लोगों को बुलाया, जिसपर सूचनादाता से पैसा लेकर जाने वाले अपराधी सफेद रंग का स्कॉरपियो गाड़ी से केमाफ्लाईज वर्दी में पहुंचे और सूचनादाता तथा उनके साथियों को पुलिस का डर दिखाते हुए अपने साथी नारायण दास को उनलोगों से छुड़ाकर अपने साथ लेकर गया (बिहार) की ओर भागने लगे। इसपर सूचनादाता के द्वारा तुरंत चौपारण पुलिस को सूचना दिया गया, जिसपर कार्रवाई करते हुए संलिप्त 02 अपराधर्मियों को पकड़ा गया।
छापामारी दल में पुअनिदिपक कुमार सिंह थाना प्रभारी चौपारण, सअनि बादल कुमार महतो,सअनिलालचन्द साह औऱ चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे।