Padma News- बुधवार को पदमा थाना परिसर में होली को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ मोतीलाल हेंब्रम एवं संचालन थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और हम सब आपस में मिलकर भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाएंगे। वहीं बीडीओ ने कहा होली रमजान के साथ लोक तंत्र का महापर्व चल रहा है हम सबो का दायित्व है इन सभी पर्वो को आपसी भाईचारे में मनाए।
पर्व के अवसर पर अश्लील गाने शराब पीकर उत्पात मचाने वालो पर प्रशसन की पैनी नजर रहेगी। अबीर और गुलाल का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाना हम सबों का दायित्व है। थाना प्रभारी ने कहा रमजान के महीने में कोई ऐसा कार्य कोई न करे कि किसी को कोई परेशानी हो। प्रभारी ने आगे कहा पर्व में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी। मौके पर जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, एसआई आलोक कुमार सोरेन, उपप्रमुख सतेंद्र राणा, पदमा मुखिया अनिल मेहता, भाजपा नेता नारायण यादव, समाजसेवी संदीप सिंह, पंसस सदस्य शारदा देवी, पूर्व मुखिया सहदेव प्रसाद मेहता, पिरु मेहता, राज कुमार मेहता, पप्पू मेहता, अशोक केशरी, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश मेहता, संजय मेहता, मो लतीफ, महेंद्र प्रसाद मेहता, रंजीत मेहता के अलावा कई लोग उपस्थित थे।