Tuesday, March 25, 2025
HomeHindiChauparan News- होली के मौके पर चोरदाहा में मटका फोड़ कार्यक्रम

Chauparan News- होली के मौके पर चोरदाहा में मटका फोड़ कार्यक्रम

Chauparan News- होली पर्व को लेकर चोरदाहा में युवाओं द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें घड़े के मटके को करीब 25 फीट ऊपर लटकाया गया और पिरामिड बनाकर एक-दूसरे युवा के ऊपर चढ़ते हुए रोहित कुमार ने मटकी को फोड़ते हुए होली का सुंदर आगाज किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सह पत्रकार चौपारण कृष्णा पासवान ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि कृष्णा पासवान ने कहा कि होली का पर्व एक पवित्र त्योहार है। इसे काफी समय पहले ही मनाया जा रहा है। इस दिन न केवल लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर उन्हें बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बल्कि इस दिन लोग आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलकर उन्हें दूर करते हैं। आज की युवा पीढ़ी को भी त्योहार के उद्देश्य को समझ कर अपने जीवन में धारण करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी युवा साथियों कार्यक्रम के आयोजन सहित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद युवाओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर नाचते-गाते हुए मटकी को फोड़कर भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन व उनके द्वारा खेली जाने वाली होली के बारे में जानकारी दी गई। मौका पर उपस्थित ईश्वर कुमार, परहलाद भुइयां राहुल भुइयां ,बिरजू रविदास, लल्लन रविदास ,रवि प्रसाद केसरी, अरविंद प्रसाद केसरी, शत्रुघ्न पासवान, मन्नू पासवान ,अमित गुप्ता, मुन्ना पासवान, बिगन यादव, सुनील शर्मा,खीरू मंडल ,मुनीब मंडल, प्रेम रविदास सहित अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular