Monday, September 16, 2024
HomeHindiChauparan News- पुलिस ने भगहर में 70 हजार जावा महुआ व 350...

Chauparan News- पुलिस ने भगहर में 70 हजार जावा महुआ व 350 लीटर शराब किया विनष्ट

Chauparan News- झारखंड-बिहार के सीमा पर नदी-नालो व जंगल-पठार के बीच टापू के रूप में बसा भगहर में मंगलवार को उत्पाद विभाग एवं चौपारण पुलिस ने संयुक्त छापामारी किया। उक्त जानकारी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देशन में भगहर पंचायत में चल रहे अवैध रूप से महुआ शराब की कुटीर उद्योग एवं अंग्रेजी शराब की तस्करी के खिलाफ छापामारी कर करवाई किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चुनाव से पूर्व महुआ शराब की भट्ठियां और अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी को बंद किया जाएगा।

 

Chauparan News- Police destroyed 70 thousand Java Mahua and 350 liters of liquor in Bhaghar.

उत्पाद विभाग के साथ चौपारण पुलिस ने करवाई कर 73 हजार जावा महुआ और दर्जनों प्लास्टिक ड्राम को विनष्ट किया गया। जबकि 350 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया। वहीं उत्पाद पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जंगल, नदी एवं नालो के किनारे अवैध रूप संचालित महुआ शराब चुलाई की भट्ठियों की पहचान ड्रॉन कैमरा उड़ा कर किया गया। उन्होंने कहा कि ड्रॉन कैमरे से देखने पर महुआ शराब भट्ठियों का चैन बना हुआ है। साथ ही जंगलो में जावा महुआ फुलाने के लिए प्लास्टिक ड्राम को वन भूमि में गड्ढा कर गाड़ कर रखे जाने का दृश्य दिखता है। जिस पर करवाई करके समाप्त किया जाएगा। अब सवाल उठता है कि जंगल के पेड़ो को काट कर वन भूमि में ही भट्ठी बना कर जंगली लकड़ी से दिन

RELATED ARTICLES

Most Popular