Saturday, December 21, 2024
HomeHindiआंतरिक सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है कोबरा...

आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है कोबरा 203: सुरजीत

  • स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बरही चौक गोलबर पर कोबरा 203 ने चलाया स्वच्छता अभियान

बरही: स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोबरा 203 बटालियन के कमांडेट पवन कुमार सिंह के निर्देशानुसार कोबरा 203 की ओर से बरही चौक स्थित गोलंबर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार एवं कैलाश संभाजी गंगवाने ने किया। बतौर मुख्य अतिथि एएसपी सह एसडीपीओ सुरजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस स्वच्छता अभियान के तहत कोबरा 203 के दर्जनों जवानों एवं अधिकारियों ने खुद कुदाल, खुरपी एवं सफाई कीट लेकर पूरे गोलंबर की सफाई की एवं उसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाया। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास किया। साथ ही गोलंबर का कचरा को ट्रैक्टर के माध्यम से बाहर ले जाया गया।

मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार एवं एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कई फूल के पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । मौके पर सीडीपीओ सुरजीत कुमार ने कोबरा 203 बटालियन के द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए का की कोबरा 203 देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन बखूबी करता है । यही कारण है की कोबरा के प्रति समाज का सकारात्मक सोच बना हुआ है। साथ ही समाज के प्रति एक अलग पहचान है ।सोसायटी की ओर उन्हें अच्छी दृष्टि से देखा जाता है। उन्होंने आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का भी संदेश दिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार ने कहा की भारत सरकार के निर्देशानुसार 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है । जिसकी शुरुआत बरही गोलंबर की सफाई के साथ किया गया है ।

यह कार्यक्रम एक पखवाड़ा तक चलेगा। उन्होंने बरही वासियों से अपील किया की गोलंबर एवं बरही चौक बरही का धरोहर है। इसे साफ सुथरा एवं स्वच्छ सुंदर बनाए रखना हर बरही वासी का परम कर्तव्य होनी चाहिए । इसलिए हर हालत में बरही चौक एवं उसके आसपास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखें । ताकि बरही चौक की गिनती स्वच्छ एवं सुंदर चौक के रूप में हो सके। मौके पर सहायक कमांडेंट अमित कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार,सहित दर्जनों अधिकारी एवं जवान शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular