Saturday, September 14, 2024
HomeHindiआईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़

  • उद्घाटन मैच में सिलवार किंग्स को हराकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की टीम ने जीत से की शुरुआत

हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस मैदान में गुरुवार देर शाम से डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट का आगाज़ हो गया। मैच का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने किया।

टूर्नामेंट का पहला मैच आईसेक्ट विश्वविद्यालय और सिलवार किंग्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय की टीम ने 10 ओवर में 98 रन बनाए, जिसमें अतुल के 58 रनों की शानदार पारी शामिल है। 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलवार किंग्स की टीम 80 रनों पर ही ढेर हो गई और मुकाबला 18 रनों से हार गई। अतुल के शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Day-night cricket tournament started by AISECT University

बता दें कि इस नॉकआउट टूर्नामेंट में आईसेक्ट विश्वविद्यालय, सिलवार किंग्स, एक्टिव युवा समिति तरबा, महेशरा क्रिकेट क्लब, ग्रीन गैलेक्सी बड़कागांव, संत कोलंबा महाविद्यालय, गोपोलो क्रिकेट क्लब, टीम डिस्ट्रॉयर अमृत नगर, मेरू स्ट्राइकर, फ्रेंड्स क्लब डुमर, युनियन सपोर्टिंग क्लब जिनगा, एकेडमिक सुपर ज्वांट्स, पगमिल नाइट क्लब, आरके क्लब खरिका, लखय्या वॉरियर, अमृत नगर 11 सहित 16 टीमें हिस्सा ले रही है। बताते चलें कि शुक्रवार से हर दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच शाम 5:00 बजे और दूसरा मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

पहले राउंड का आखिरी मुकाबला आगामी 03 जून को लखय्या वॉरियर और अमृत नगर 11 के बीच खेला जाएगा। पहले राउंड में जीतकर टॉप 8 में जगह बनाने वाली टीमें रैंकिंग के हिसाब से टॉप फोर के लिए चार और पांच जून को आपस में भिड़ेंगी। 6 जून को दोनों सेमिफाइनल मैच खेले जाएंगे और 8 जून की शाम खिताबी मुकाबला होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि सिर्फ विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में प्रतिभा निखारने और बेहतर खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

मैच को सफल बनाने में आईसेक्ट विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन उदय रंजन, आदित्य कुमार, अमित कुमार, संजय दांगी, राजेश रंजन, राहुल कुमार, मुकेश कुमार साव, पंकज प्रज्ञा, आलोक कुमार सिन्हा, शिव कुमार, अजित पासवान, रितेश कुमार, डॉ सत्यप्रकाश व प्रमोद राम सहित अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण है।

RELATED ARTICLES

Most Popular