Barhi News: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अस्पताल के एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मी समेत अन्य अस्पतालकर्मियों को तंबाकू सेवन नही करने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही अपने परिजनों वा परिचितों को भी तंबाकू सेवन नही करने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी गई।
वहीं अस्पताल में बैनर पोस्टर लगाकर तंबाकू का सेवन करने से परहेज करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई, जो बरही के विभिन्न मार्गों से गुजरने के साथ लोगों तंबाकू सेवन नही करने का अपील किया। इस दौरान डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि नशा कोई भी हो वह नाश का जड़ होता है। लोग भले ही इसका मजा कुछ समय के लिए लेते है, लेकिन यह मजा कब लोगों के लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। बता दें कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है।
इस साल एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया भर के सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े लोग युवाओं पर तंबाकू उद्योग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ जुड़े है। मौके पर वरीय लिपिक पंकज कुमार, बीपीएम नारायण राम, डॉ प्रवीण कुमार एवं बिजेंदर कुमार समेत अस्पताल के एएनएम समेत दर्जनों अस्पताल कर्मी मौजूद थे।