Monday, September 16, 2024
HomeHindiनिर्देशक दिनकर कपूर उर्फ KD ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर दिनेश...

निर्देशक दिनकर कपूर उर्फ KD ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर दिनेश लाल यादव के साथ फ़िल्म “हे राम जी” की घोषणा किया!

मुम्बई में आज दिनांक 28 जून 2024 को फ़िल्म निर्देशक दिनकर कपूर उर्फ केडी का जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उनके जन्मदिन के मौक़े पर फ़िल्म जगत से कई जानी मानी हस्तियों ने उनको मुबारक बाद दिया और बधाई में उनके स्वस्थ व लंबी उम्र की कामना किया । मुम्बई में अपने जन्मदिन की पार्टी को खास बनाते हुए निर्देशक केडी ने एक बेहद महत्वपूर्ण उद्घोषणा किया । इस खास मौक़े पर उन्होंने निरहुआ के साथ एक फ़िल्म बनाने की घोषणा कर दिया । उन्होंने बताया कि वे दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और मन कुरैशी के साथ फ़िल्म “हे राम जी” बनाने जा रहे हैं । इस फ़िल्म की शूटिंग आगामी 10 जुलाई से उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज व श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याजी के आसपास होगी ।

फ़िल्म निर्देशक केडी भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक काफी मशहूर एवम जाना माना नाम हैं , इन्होंने फ़िल्म जगत को कई महत्वपूर्ण सुपरहिट फिल्में दी हैं इसीलिए इनकी आज की इस उद्घोषणा से ट्रेड पंडितों के बीच भी चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है । सभी लोग अपने अपने हिंसाब से फ़िल्म की कथावस्तु पर आंकलन कर रहे हैं लेकिन निर्देशक केडी ने बताया कि हम अभी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और आप सभी को अभी सिर्फ इतना ही बता सकते हैं कि फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी । बाकी बातें हम बाद में रिवील करेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular