Sunday, October 13, 2024
HomeHindiजेबीकेएसएस के प्रयास से कुबीटांड तथा झिंझुरबेड़ा गांव बिजली से हुआ रोशन

जेबीकेएसएस के प्रयास से कुबीटांड तथा झिंझुरबेड़ा गांव बिजली से हुआ रोशन

विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ प्रखंड़ के नागी पंचायत अंतर्गत कुबीटांड तथा चानो पंचायत के झिंझुरबेड़ा में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। जेबीकेएसएस जिलाध्यक्ष सरयू साव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात बिजली आते हीं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने जेबीकेएसएस टीम को इसके लिए आभार जताया। बता दें कि दोनों गांवों में लगा ट्रांसफार्मर कुछ दिनों पूर्व जल गया था। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

शाम ढ़लते ही लोग अंधेरे में रहने को विवश हो रहे थे। बरसात के दिनों में बिजली नहीं रहने से जहरीले जीवों से भी खतरा हो रहा था। इसकी जानकारी जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं को दी गई। उन्होंने इससे जिलाध्यक्ष को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर दोनों गांवों के लिए 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। उद्घाटन के मौके पर पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल, जेबीकेएसएस केन्द्रीय संगठन मंत्री माही पटेल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular