Saturday, December 21, 2024
HomeHindiचलकुशा में बालिका आवासीय विद्यालय का हुईं शुभारंभ

चलकुशा में बालिका आवासीय विद्यालय का हुईं शुभारंभ

चलकुशा (हजारीबाग) प्रखंड में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भवन में वार्डेन नेहा सिन्हा कि अध्यक्षता एवं लेखापाल प्रिति कुमारी की उपस्थिति में परोहित मिथलेश पांडेय के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया। वार्डेन ने बताई कि बालिका विद्यालय में इस वक्त 100 छात्रा है और नामांकन जारी है। वैसे छात्रों का नामांकन लिया जाएगा जो अत्यन्त गरीब एवं जिनके माता-पिता नहीं है।

पूजा कार्यक्रम में जीप सदस्य सविता सिंह, कुमकुम देवी प्रमुख नितू कुमारी बीस सुत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, मुखिया सुखदेव यादव, कुमार अंशु, केदार यादव,बीइईओ किशोर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी,लखन साव शिक्षक प्रमोद पांडेय विरेन्द्र यादव, प्रभाकर चौधरी, बसंत पांडेय, बिंदेश्वर यादव,राज कुमार पंडित, एवं काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular