Saturday, January 18, 2025
HomeHindiपांडेयबारा चपरीकला में अंग्रेजी माध्यम Greenland Public School का हुआ भव्य उद्घाटन

पांडेयबारा चपरीकला में अंग्रेजी माध्यम Greenland Public School का हुआ भव्य उद्घाटन

  • अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता : रंजीत चंद्रवंशी
  • ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई इतिहास रचेगी : भुनेश्वर यादव
  • बेहतर शिक्षा एवं अग्रेंजी वातावरण के साथ अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा प्रयास : पंचम कुमार पाण्डेय

चौपारण प्रखंड अंतर्गत पांडेयबारा चपरीकला में ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल (Greenland Public School) का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव, भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी, अनिल पांडे, रेनबो स्कूल बरही निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा, त्रिपुरारी पांडे, पप्पू चंद्रवंशी, महेंद्र यादव, अखिलेश पांडे, करुणा सिंह, बिपिन बिहारी पांडेय एवं निदेशक पंचम कुमार पांडे, धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रजापति ने किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक एवं परिवार को शुभकामनाएं देते हुए रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम एवं प्ले स्कूल की आवश्यकता थी। आज इस क्षेत्र को इंग्लिश मीडियम का स्कूल मिला है। इस नए स्कूल के खुलने के बाद क्षेत्र के बच्चे अंग्रेजी में पढ़ पाएंगे और उनका विकास संभव हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा क प्ले स्कूल खुलने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। बेहतर शिक्षा के लिए अब बच्चों को बाहर नही जाना पड़ेगा। कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इष्टतम वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

वही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव ने कहा कि इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माण से आसपास के क्षेत्र के अभिभावकों पर काफी सहूलियत होगी। कहा कि क्षेत्र में बच्चों में भावनात्मक, सामाजिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहतर स्कूल की तलाश अब खत्म हुई। बताया कि इससे बच्चे आजादी से सीखते है। कहा कि बच्चों का मस्तिष्क का 90 प्रतिशत विकास पांच वर्ष के उम्र तक हो जाता है। प्ले स्कूल में पढ़ने से अन्य बच्चों की अपेक्षा तेजी से होता है। कहा कि ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रायें शिक्षा के क्षेत्र में एक नई इतिहास रचेगी।

शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने की शुभकामना दिया। वही निदेशक पंचम कुमार पाण्डेय ने बताया कि यहां प्ले से कक्षा छः तक शिक्षण की व्यवस्था है। यहां शिक्षण सामाग्री के साथ-साथ खेल की भी शिक्षा दी जाएगी। साथ ही स्कूल आने अथवा जाने के लिए सुरक्षित वाहन की व्यवस्था है। स्कूल का वातावरण पूर्ण रूप से अंग्रेजी होगा। साथ ही साथ बच्चों में संस्कार निर्माण की भी शिक्षा दी जाएगी। बताया की पहले 50 बच्चों का निशुल्क नामांकन भी किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर अभिभावको द्वारा 10 बच्चों का निशुल्क नामांकन भी कराया गया। कार्यक्रम का समापन फाउंडर धनंजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर रामलखन सिंह, किनकर सिंह, रामस्वरूप सिंह, विनय सिंह, आशीष सिंह, मिथलेश सिंह, युगेश सिंह, रामपुकार ठाकुर, साधुचरण सिंह, वासुदेव सिंह, महेंद्र पांडेय, प्रमोद पांडे, रतन पांडे, कपिल पांडे, मुन्ना पांडे, सत्येंद्र पांडे, उपेंद्र पांडे, शुभम गुप्ता, राजेश यादव, कुमारी स्वेता, शिवानी जायसवाल, कुमकुम जायसवाल, संतोष कुमार, बजरंगी केशरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular