बरही- झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (JPSC Exam 2024) कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए बरही अनुमंडल में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र अनुमंडल के रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही, इंटर कॉलेज बरही, प्लस टू उच्च विद्यालय बरही, परियोजना बालिका विद्यालय बरही एवं मध्य विद्यालय बरही साथ ही चौपारण प्रखंड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल बेहरा, केबीएसएस प्लस टू स्कूल चौपारण, मध्य विद्यालय सिंहपुर, मुनअम पब्लिक पब्लिक स्कूल महाराजगंज एवं अमोली अपूर्वा उच्च विद्यालय मानगढ़ को बनाया गया था।
इस दौरान एसडीओ जोहन टुड्डू वा एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी ली। साथ ही परीक्षा केंद्र में संचालित सभी नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित एवं कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 के तहत निषेधज्ञा लागू की गई थी। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है।
परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई है। जिसको लेकर एसडीओ जोहन टुड्डू वा एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने प्रतिनियुक्त सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस बल, पुलिस कर्मी, मजिस्ट्रेट, वरीय अधिकारी तथा वीक्षकों को सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए बढ़ाई दी है।