- डंगराडीह में प्राथमिक विद्यालय से बिरबिल तिवारी के घर तक बनाए गए सड़क में घोर अनियमितता
- जिस जगह पानी निकलने का नहीं है जगह वहां बना डाला पुलिया
- ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक और विभाग मिल कर लूट रही है सरकारी राशि
Kanhachatti News- वाह रे सरकार और वाह रे सरकारी राशि खर्च करने वाले संवेदक,मानो लगता है कि वर्तमान समय मे विकास के नाम पर कितनी और कब तक सरकारी राशि लूटी जाएगी।उक्त बातें कान्हाचट्टी के ग्रामीणों ने कही।ग्रामीणों ने बताया कि जितनी राशि विकास कार्य के लिए जिस गांव,पंचायत या प्रखंड में आता है उसमे से तीस प्रतिशत भी काम नहीं होता है सत्तर प्रतिशत राशि को विभाग और संवेदक मिल कर गटक जा रहे हैं।जी हां कान्हाचट्टी प्रखंड में भी जिला डी एम एफ टी की राशि मे भी ऐसा ही हो रहा है।योजना के नाम पर राशि आवंटित तो कर दिया गया लेकिन काम जितनी राशि लगाई जाती है उतना काम नहीं हो पा रहा है।प्रखंड के डंगराडीह गांव के प्राथमिक विद्यालय से बीरबल तिवारी के घर तक बनाए गए पी सी सी सड़क डेढ़ माह में ही छरी दिखने लगी है जिससे ग्रामीण यह कहने लगे हैं कि एक डेढ़ माह में ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता कितनी अच्छी है दिखने लगा है।
ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक इस सड़क में दो जगह पुलिया बनाई है जिसमे दोनों जगह ऐसा जगह पुलिया बना है जहां पर उसमे पानी जाने का कोई साधन ही नहीं है अर्थात ये कहा जा सकता है कि विकास के नाम पर केवल और केवल संवेदक और विभाग मिल कर लूट रही है।
एक पुलिया बनाया गया है अभी ही पुलिया के एप्रोच उखड़ रहा है।तथा पुलिया के किनारे लगभग दो से ढाई फिट गड्ढा भी बना दिया गया जिससे पुलिया की उपयोगिता पर सवाल उठने लगा है।ग्रामीणों ने कहा कि कब तक विकास के नाम पर ग्रामीण ठगे जाएंगे।कार्य आर ई ओ विभाग से कराया जा रहा है जिसका संवेदक राकेश सिह बताया जा रहा है।ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता एवं बनाए गए पुलिया की जांच की मांग किया है।ऐसा मामला केवल एक इसी सड़क में ही नहीं बल्कि प्रखंड में आर ई ओ विभाग से जितना भी काम हुआ है कमोबेस सभी का यही हाल है।यदि जांच हुई तो डी एम एफ टी योजना में महाघोटाला सामने आएगा।