- बी पी ओ विहीन प्रखंड में मनरेगा कार्य हो रहा है पर प्रभावित
- बी डी ओ का कार्य भी प्रभार के भरौसे
Kanhachatti News-प्रखंड में मनरेगा का कार्य पिछले पन्द्रह दिनों से प्रभावित हो रहा है। मनरेगा के कार्य आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जिसका मूल कारण प्रखंड में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का ना होना बताया जा रहा है। बताते चलें कि पन्द्रह दिन पूर्व तत्कालीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद मनरेगा का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मनरेगा के कार्य करने वाले मजदूरों ने बताया कि जो कार्य हम लोग कर रहे हैं उसमें कई तरह के जियो टैग नहीं हो पा रहे हैं, ड्यूरिंग का जियो टैग एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा किए जाने वाले कार्य प्रभावित हो रहे हैं।जिसके कारण हम लोगों को समय पर मजदूरी का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है।
प्रखंड में करोड़ों रुपए की मनरेगा की योजना संचालित हो रही है और संचालित होने के बाद भी मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है जिससे मजदूरों को भी मनरेगा से मोह भंग होते नजर आ रहा है। प्रखंड के मनरेगा मजदूरों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति शीघ्र हो और हम लोगों को मजदूरी का भुगतान समय पर हो। बताते चलें कि कान्हाचट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी पद कई दिनों से प्रभार में ही चल रहा है। बताते चले कि कान्हाचट्टी में प्रखंड विकास पदाधिकारी की पोस्टिंग तो हुई लेकिन जिनके पोस्टिंग हुआ ज्वाइन करते ही बीमार पड़ गए और जिनका इलाज रांची में चल रहा है। मजदूरों ने कहा कि ना बि डि ओ और ना बीपीओ है जिसके कारण हम लोगों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है।