प्रधानमंत्री एवं सांसद सह केंद्रीय मंत्री की लोकप्रियता के कारण मिलेगा पुर्ण समर्थन- महेश अग्रवाल
PM Modi एवं कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपुर्णा देवी के लोकप्रियता एवं विकास को देखकर विपक्ष के लोगों का मानसिक संतुलन विगड गया है जिसके कारण क्षेत्र में आकर मजदुरो,जमीन नापी करा रहे लोग,चाय पीने वाले लोगों के साथ जबरजस्ती खडा एवं बैठकर फोटो लेने के बाद सांसद के विरूद्ध अन्रगर्ल ब्यानबाजी कर रहा है। कुछ दिन पुर्व इचाक के युवा नेता कहलाने वाले गौतम कुमार जो एक मुखिया का चुनाव में हार का मुंह देखना पडा था वह एक लोकप्रिय सांसद का टाटीझरिया प्रखंड में वोट का वहिष्कार का सोशल मिडिया में चल रहा है जिसका कटाक्ष करते हुए सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का लोकप्रिय पुरा देश में चल रहा है साथ ही सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपुर्णा देवी का लोकप्रिय पुरा संसदीय क्षेत्र में है और लोकसभा चुनाव 2024 में रिकोर्ड मत से जीतेगी।
बेडमका निवासी सोरभ सिंह ने बताया कि हमलोग जमीन नाप रहे थे वह जबरजस्ती हमको और मेरे मजदुरों को बुला कर फोटो लेकर ब्यानबाजी कर रहा है जिसका मैं भी विरोध कर रहा हुं। सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल ने बताया कि सांसद के प्रयास से उच्च विद्यालय झरपो में उन्नयन कार्य,मध्य विद्यालय बेडमका में उन्नयन कार्य पुर्ण हो चुका है। झरपो से पेटो सडक का कार्य पुर्ण हुआ है। उच्च विद्यालय खैरा में कार्य चल रहा है। साथ ही नारायणपुर से अमनारी रोड,बेडमका से झरपो रोड,खैरा से करमा रोड समेत अन्य सडक अनुशंसित है इसका भी कार्य चुनाव के बाद प्रारंभ होगा। इसके अलावा बेडमका में भव्य सांसद फूटबोल टुर्नामेंट भी आयोजन हो चुका है। इसके अलावा सांसद मद से भी तीनों पंचायत में योजना अनुशंसित है। यही सब कार्य को देखकर विपक्ष बौखला गया है।