Saturday, March 15, 2025
HomeHindiKanhachatti News- राजपुर थाना क्षेत्र के कोटाप गांव के युवक की हैदराबाद...

Kanhachatti News- राजपुर थाना क्षेत्र के कोटाप गांव के युवक की हैदराबाद मजदूरी करने गए युवक की ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत

  • परिजनों ने लगाया उपायुक्त,सांसद एवं मंत्री से शव मंगवाने की गुहार

Kanhachatti News- राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत के कोटाप गांव की युवक की हैदराबाद के सिकन्दराबाद में गुरुवार की सुबह ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गया।युवक चार माह पूर्व मजदूरी करने के लिए हैदराबाद गया था।युवक राजपुर थाना क्षेत्र के कोटाप गांव के सीताराम सिंह के 19 वर्षीय राजकुमार सिंह भोक्ता है।और वह चार माह बाद अपने गांव मजदूरी कर के वापस आ रहा था।

युवक बुधवार की रात हैदराबाद से ट्रेन बैठा और कुछ दूर जाने के बाद वह ट्रेन से गिर गया।हालांकि मृतक युवक राजकुमार के साथ गांव के ही उसके मित्र आ रहे थे कुछ देर बाद उसकी खोज बिन करने लगे।जब युवक नजर नहीं आया तो उसके मित्र वापस जाकर पता किये तो युवक की ट्रेन दुर्घटना में मौत की खबर मिली।मृतक के मित्रों ने परिजनों को सूचना दिया गया।मृतक युवक के परिजनों का घर मे रो-रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने चतरा के उपायुक्त,सांसद और मंत्री से मृतक के शव को घर वापस मंगवाने की मांग की है।मृतक के बड़ा भाई बाबूलाल सिह भोक्ता ने कहा कि हम लोगो को घर गांव में काम मिलता तो बाहर कमाने क्यों जाते।उन्होंने सांसद सुनील सिंह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उपायुक्त से शव को मंगवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular