Saturday, September 14, 2024
HomeHindiTati Jhariya News- नवोदय विद्यालय में चयन होने पर सोनाली को एम...

Tati Jhariya News- नवोदय विद्यालय में चयन होने पर सोनाली को एम एचिवर्स जॉन ने किया सम्मानित

Tati Jhariya News- प्रखंड के ग्राम भराजो में संचालित कोचिंग (एम एचिवर्स जॉन) ने जवाहर नवोदय विद्यालय में 2023 लक्ष्मी कुमारी एवं 2024 में सोनाली कुमारी का चयन नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवी में नामांकन के लिए हुआ है। सोनाली कुमारी का चयन होने से उसके घर – परिवार में खुसी का लहर उठ गया।
कोचिंग संचालक पंकज कुमार ने सोनाली कुमारी को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही बधाई दिया। उन्होंने बताया कि सोनाली एक मेहनती छात्रा है। इस तरह के सफ़लता प्राप्त करने के बाद कई सारी छात्राओं के लिए रास्ता खुल जाता है और अभिभावकों भी अपने बच्चों को इस तरह के सफ़लता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।

कोचिंग संचालक पंकज कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी बिलकुल फ्री में करवाते हैं ताकि बच्चे मेहनत करके अपने भविष्य को सँवारे और सफ़लता प्राप्त करने में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

पंकज कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान में वर्ग नर्सरी से दसवीं तक कि पढ़ाई होती है। प्रत्येक सप्ताह साप्ताहिक टेस्ट, मासिक टेस्ट लिया जाता है और टेस्ट टॉपरों को मेडल दे कर सम्मानित किया जाता है। प्रोजेक्टर, नए-नए तकनीक और प्रैक्टिकल के द्वारा पढ़ाया जाता है। समय समय पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता के साथ साथ एक्स्ट्रा ऐक्टिविटी भी करवाया जाता है जिसमें डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, ऐक्टिंग आदि आते हैं और विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है।समय समय पर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और मोटिवेशन पे भी विशेष ध्यान दिया जाता है। साथ ही जिन बच्चों के पिता नहीं है या जो आर्थिक रूप से कमजोर है वैसे छात्र – छात्राओं को बिल्कुल फ्री में पढ़ाया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular