कान्हाचट्टी :- प्रखण्ड के चारु पंचायत के आरुगड़ा गांव के खाता नम्बर 21 प्लॉट 218 जो ग़ैरमजरूवा भूमि है पर विवादित को देखते हुए अंचल से अनुमंडल पदाधिकारी को धारा 144 लगाने के लिए रिपोर्ट किया गया। अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दिनांक 13 सिंतम्बर 2024 पत्रांक 265 के माध्यम से रिपोर्ट भेजा गया है। जिसमे भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा कि कुल रकवा के मधे 12 एकड़ जमीन पर विवाद के कारण यह कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा की अवैध तरीके से घर मकान का निर्माण हो रहा है।